बवासीर की सर्जरी से पहले 5 बातें जानना बेहद जरूरी | How to Treat Piles Easily | Boldsky

2021-08-06 96

बवासीर व्यक्ति के दिनचर्या को नरक बना देता है। खान-पान में असंयम होने के कारण आज की युवा पीढ़ी भी इस गंभीर समस्या से तेजी से पीड़ित हो रही है। आमतौर पर बवासीर का ग्रेड अधिक होने पर डॉक्टर सर्जरी के लिए कहते हैं जो जरूरी भी है, किन्तु आपको सर्जरी कराने से पहले निम्न 5 बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं वो बातें क्या हैं और उन्हें ख्‍याल में रखने की जरूरत क्यों है?

#PilesSurgery #PilesOperatrion